निषाद पार्टी की संवैधानिक न्याय अधिकार यात्रा में सैकडों वाइक रैली के साथ उमडा सैलाव,जगह जगह वर्षाऐ गऐ फूल

निषाद पार्टी की संवैधानिक न्याय अधिकार यात्रा में सैकडों वाइक रैली के साथ उमडा सैलाव,जगह जगह वर्षाऐ गऐ फूल , किया गया भव्य अभिनदंन

( सरकार को आर.जी.आई.की रिपोर्ट के आधार पर निर्गत कर देनी चाहिए राजाञा )

एटा ! गत शुक्रवार को शहर के मुख्य मार्गों पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद के नेत्रत्व एवं निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप के निर्देशन में निकली संवैधानिक न्याय अधिकार यात्रा में सैकडों वाइकों तथा फोर व्हीलरों सहित हजारों की संख्या में सडकों पर उमडे सैलाव ने नरेन्द्र मोदी के नेत्रत्व में चल रही भारत सरकार एवं योगी आदित्यनाथ के नेत्रत्व में चल रही उत्तर प्रदेश सरकार को यह संदेश दे दिया है कि यदि 2027 के उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन से पूर्व भारत के संविधान में उल्लिखित 66 जातियों में निषाद कश्यप कहार समुदाय की अनुसूचित मझवार, तुरैहा, मांझी, बेलदार, खरवार , ढीमर आदि को संवैधानिक न्याय नहीं मिला तो बगाबत के स्वर गुंजायमान होगा ! कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया से इस सन्दर्भ मे पत्राचार कर जब इन जातियों के विषय में मांगी गयी रिपोर्ट में यह स्पष्ट कर दिया कि कश्यप कहार मल्लाह निषाद ही तुरैहा मांझी मझवार बेलदार खरवार ढीमर आदि है जो कि अनुसूचित जाति आरक्षण के हकदार हैं ! तो फिर इन वंचित शोषित जातियों को सरकार द्वारा समानार्थी घोषित कर इन्हे इनके संवैधानिक अधिकार दिलाऐ कराने के लिए राजाञा निर्गत कर देना चाहिए ! उन्होने आगे कहा कि जब तक सरकार हमारे लोगों को संवैधानिक न्याय अधिकार प्रदान नहीं कर देती तब तक निषाद पार्टी का कारवां यात्रा के रूप में समाज को लोगों को एकत्रित कर संघर्ष के लिए प्रेरित करता रहेगा ! संजय निषाद ने यह भी कहा कि हमारे ही खून के कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए भाजपा में विभीषण का रौल निर्वहन कर हमारे समाज को भाजपा से दूर कराने के लिए प्रयासरत है जब कि निषाद पार्टी अपनी नॉव से भाजपा की नैया 2027 में भी उत्तर प्रदेश मे पार लगाने के लिए क्रतसंकल्पित है ! संवैधानिक न्याय अधिकार यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप के साथ ही राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अमित निषाद, निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य रवीन्द्र मणि निषाद सहित रामपाल सिंह कश्यप, श्रीमती ओमलक्ष्मी ,कु. सर्वेश गिहार, देवाशं वर्धन कश्यप, डा. सुभाष शाक्य,डा. पुष्पेन्द्र सिहं यादव, हिन्दूवादी किसान नेता राजू आर्य, राकेश भारद्वाज, राजेन्द्र कश्यप, सीपी कश्यप, इंजी. नरेन्द्र कश्यप, योगेश कश्यप, अमित कुलश्रेष्ठ, डा. देवेश शर्मा, डा. राजू शर्मा, हरिशचन्द कश्यप एड,सन्तोष कश्यप एड, मुकेश कश्यप, राजू कश्यप, गौरीशकंर कश्यप, विजय सिहं कश्यप, छंगामल कश्यप, राजू कश्यप, उमाशंकर कश्यप, शिशुपाल सिहं कश्यप, सुभाष कश्यप,रामशंकर कश्यप, दिनेश कश्यप, पं. सुभाष उपाध्याय, बंटी कश्यप,राजकुमार कश्यप, महेश वर्मा, डी. के. राजपूत सहित सैकडों कार्यकर्तागंण मौजूद रहे !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks