
एटा…
थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 03 दिन पूर्व एक व्यक्ति का शव बरामद होने की घटना का किया गया सफल अनावरण
प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के हाथों कराई थी अपने पति की हत्या
पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार, मौके/निशानदेही पर मृतक का मोबाइल व आला कत्ल “ईंट” बरामद
घटना
दिनांक 04.02.2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत मरथरा मिरहची रोड के पास एक खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त राजेंद्र पुत्र रामप्रकाश उम्र करीब 35 वर्ष जाति धोबी निवासी महावर थाना ढोलना जनपद कासगंज करते हुए(जो कि वर्तमान में थाना कोतवाली नगर एटा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था), प्राप्त तहरीर के आधार पर मुअस– 41/2025 धारा 103(1), 238, 61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी/अनावरण
उपरोक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा टीम गठित कर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात को निर्देशित किया गया। दिनांक 07.02.2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित मृतक की पत्नी एवं प्रकाश में आए प्रेमी विजेंदर उर्फ भोला पुत्र परशुराम निवासी वाहनपुर थाना कोतवाली देहात, को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।