सांस्कृतिक संध्या में भक्तिरस की सरिता, कलाग्राम में झूमे श्रद्धालु

प्रयागराज। महाकुंभ नगर, महाकुंभ 2025 के दौरान सेक्टर 7 स्थित कलाग्राम में भक्ति और लोकसंस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। प्रख्यात गायिका डॉ. सुष्मिता झा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। उनके भजनों “अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरं राम…”, “हे जग पालक हे लक्ष्मी पति” और “शिव हो उतरब पर कओन विधि” ने आध्यात्मिक वातावरण में भक्ति की बयार बहा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के दुष्यंत द्विवेदी द्वारा पंडवानी गायन से हुई, जिसमें उन्होंने महाभारत के प्रसंगों को अपनी अनूठी शैली में प्रस्तुत किया। इसके बाद मध्य प्रदेश के अभिलाष चौबे एवं दल ने बधाई नृत्य से समां बांधा। महाराष्ट्र के शेखर निरंजन भाकरे एवं दल ने सोंगी भारुड नृत्य, जम्मू-कश्मीर की रशिका कौल एवं दल ने कश्मीरी पंडित लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उत्तराखंड के जितेंद्र बलोनी एवं साथी कलाकारों ने भड़िया चोफुला नृत्य के माध्यम से मां पार्वती के शिव को प्रसन्न करने के प्रयास को जीवंत किया। राजस्थान की दुर्गा देवी व दल ने प्रसिद्ध तेराताली नृत्य प्रस्तुत किया। असम के पद्मश्री द्रोणा द्वारा देवधानी नृत्य और आंध्र प्रदेश के पिली मेंटराजू द्वारा गरागालु नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दर्शकों को खूब भायीं।
इसके अलावा, श्रीराम भारतीय कला केंद्र ने रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया, जबकि झूंसी सांस्कृतिक मंच ने लोकनाट्य बहरुपिया का मंचन कर लोकसंस्कृति को जीवंत किया। इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी निदेशक आशिष गिरि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं कलाग्राम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks