
तहसीलदार संदीप कुमार के विरोध में उतरा लेखपाल संघ.
तहसीलदार संदीप कुमार ने नियम विरुद्ध स्थानांतरण किया गया – कल्पना भदौरिया
तानाशाही- हिटलर जैसे शब्दों में उलझी तहसील.
रात्रि में मीटिंग के लिए लेखपालों को बुलाना नियम विरुद्ध बताया संघ ने.
महिला लेखपाल का आरोप की तहसीलदार संदीप कुमार का तानाशाह होने का आरोप.
लेखपाल कल्पना भदौरिया को जिलाधिकारी एटा बनाया तहसीलदार संदीप कुमार द्वारा।
तहसीलदार संदीप कुमार व लेखपाल ग्रुप की लड़ाई सड़क पर आई.
तहसीलदार संदीप कुमार के तहसील सदर एटा बनने के बाद ही लेखपालो के विरुद्ध तानाशाह का रवैया अपनाया हुआ है।
महिला लेखपाल का आरोप है कि लेखपालों पर काम का अनैतिक दवाब बनाते है.