
एटा,जिला कृषि एवःऔधोगिक विकास प्रदर्शनीय एटा के एटा महोत्सव मे ऑल इंडिया अजीमो शान मुशायरा का कार्यक्रम हुआ जिस कार्यक्रम मे चौधरी अबधपाल सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत की और शमा रोशन और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह, पूर्व सांसद एटा कैलाश यादव, पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा, पूर्व चेयरमैन एटा अशरफ हुसैन, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नूर मोहम्मद खान, अपना ग्रुप के चेयरमैन कफील अहमद सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे, सुबह 6 बजे तक चले इस मुशायरे में खचाखच भरे पंडाल में लोग सारी रात मुशायरे का लुत्फ लेते रहे, कार्यक्रम के संयोजक कशिश एटवी, और कार्यक्रम इंचार्ज अकरम खान ने समस्त अतिथि लोगों का स्वागत किया