जनपद एटा अपडेट

शहर के जीटी रोड सैनिक पड़ाव मैदान में महाकुंभ की पवित्र गूंज के साथ एटा महोत्सब 2025 का शुभारंभ किया जा चुका है।
इसी क्रम में 02 फरवरी को प्रदर्शनी पण्डाल में “अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ नि0 सांसद राजवीर सिंह राजू भईया द्वारा विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, विधायक कासगंज सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक अजय चतुर्वेदी आर0ए0 मोटर्स द्वारा सभी आगन्तुक अतिथियों का शॉल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
@CMOfficeUP @UPGovt
@DM_Etah @SatyaPrakas_PCS
#EtahMahotsav
#etahmahotsav2025 #mahakumbh2025