
पलिया कला खीरी 31-02-025 को 39 वीं वाहिनी के नवागत कमांडेंट रविंद्र कुमार राजेश्वरी जी ओपचारिक निरीक्षण के दौरान सीमा से सटे सभी चौकिया का निरीक्षण कर कार्मिकों को सीमा पर हर तरह की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी साथ ही सीमा से सटे ग्राम वासियों से अच्छा तालमेल बनाए रखने का भी दिशा निर्देश दिया इसी दौरान भारत नेपाल सीमा समवाय मुख्यालय सुड़ा में सहायक कमांडेंट बिशन दास, राम वाय प्रभारी की अध्यक्षता में स्थानीय ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया बैठक में 39वीं वाहिनी के कार्मिक निरीक्षण सामान्य दीपक यादव, सहायक उप निरीक्षक सामान्य, दिनेश चंद रमोला मुख्य आरक्षी सामान्य, संजीव कुमार सिंह मुख्य आरक्षी सामान्य, नरेंद्र जील्लेला एवं सुड़ा बाजार के व्यापारी और अन्य ग्रामीणजन जैसे रजनीश कुमार, जयशंकर गुप्ता, मुन्ना लाल गुप्ता, अरुण मिश्रा, अमित कुमार गुप्ता, संदीप मौर्य, अमन गुप्ता आदि अन्य 15 ग्रामीण शामिल हुए बैठक समवाय प्रभारी द्वारा। महोदय ने ग्रामीणों को यह भी बताया अगर कभी गांव में किसी प्रकार की घटना या अतिक्रमण होता है तो तुरंत SSB चौकी पर सूचना दें जिसका समाधान तुरंत किया जाएगा साथ ही यह अभी कहा सीमा चौकी में खाद्य सामग्री बेच सकते हैं जिसमें ग्रामीणों का लाभ होगा और यह उनकी आमदनी का स्रोत भी बनेगा बैठक में सीमा क्षेत्र के युवाओं को फौज में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया गया और ग्रामीणों को यह भी बताया कि समय-समय पर मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा का शिविर लगाया जाएगा जिससे होने वाले बीमारियों पर रोकथाम किया जा सके।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छता कार्यक्रम युवाओं के साथ खेलकूद प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से हम ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने महोदय से एक रिक्वेस्ट भी किया गांव में एम्बुलेंस की सुविधा जरूरी है देर सवेर अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसे सीएससी या पीएससी में ले जाया जा सके।
बैठक के अंत में महोदय ने ग्रामीणों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ग्रामीणों द्वारा बताए गए समस्याओं का जल्द ही निवारण कर एम्बुलेंस मुहैया करवाने की आश्वासन दिया।