कुंभ मेले में जारी किए सभी VIP पास को रद्द कर दिया.

UP DGP आदरणीय प्रशांत कुमार ने कुंभ मेले में जारी किए सभी VIP पास को रद्द कर दिया.

इसका साफ अर्थ है VIP मूवमेंट से पुलिस के कामकाज पर असर पड़ा है. सरकार ने VIP पास छापकर, उसे आमंत्रण पत्र की तरह बांटकर कुंभ मेले पर VIP कल्चर थोपा.

VIP सुविधा उपलब्ध होने के कारण नेता, उद्योगपति, ब्यूरोक्रेट्स, कथावाचक और नामचीन पत्रकारों ने VIP घाट पर स्नान किया.

अब देखते हैं कितने प्रसिद्ध लोगों में हिम्मत है की वो आम श्रद्धालु की तरह कुंभ मेले में आकर स्नान करें.

कुंभ मेला किसी का निजी आयोजन नही है. इसमें किसी को बुलाया नही जाता. लोग अपनी आस्था और श्रद्धा से आते हैं. शुक्रिया DGP साहब.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *