
एक ही सेक्टर में भीड़ उमड़ने से हुआ महाकुंभ हादसा, जो सो रहे, वही कुचल कर मरे, चश्मदीद बोले व्यवस्थाएं बेहतर, बाह के श्रद्धालुओं का हाल जानने को बेचैन रहे परिजन।
बाह। मंगलवार देर रात प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि एक ही सेक्टर में उमड़ी भीड़ द्वारा सो रहे श्रद्धालुओं की कुचलने से मौत हुई है। व्यवस्थाएं बेहतर हैं। महाकुंभ यात्रियों का हाल जानने को उनके परिजन बेचैन रहे। विजयगढ़ी के दिनेश परिहार ने बताया कि मंगलवार की रात सेक्टर 4 में हादसा हुआ। वह सेक्टर 8 में थे। एक ही सेक्टर में भीड़ उमड़ने से हादसा हुआ है। महाकुंभ की व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं। बेहतर प्रबंधन की बजह से ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। उन्होंने बताया कि हादसे की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने से परिजन बेचैन हो उठे थे। बात होने के बाद उनकी जान में जान आई। चांगौली के रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंदपाल सिंह भदौरिया, रुदमुली के जयदीप भदौरिया, पाराशरपुरा के रामनिवास शर्मा सेक्टर 17 में थे। उन्होंने बताया कि सेक्टर 4 में संगम में डुबकी लगाने को श्रद्धालु सो रहे थे। भीड़ के कुचले जाने से महिलाएं और बच्चे मरे हैं। मंजर बहुत ही दर्दनाक था। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को बेकाबू होने से पहले नियंत्रित कर लिया था। उन्होंने बताया कि हादसे की खबरों से परिजन कुशलता को लेकर चिंतित हो गये थे। उनसे बात होने के बाद ही परिजनों की जान में जान आई।