कोरोना से जंग जीतने वालों को सम्मानित कर किया डिस्चार्ज


कोरोना से जंग जीतने वालों को सम्मानित कर किया डिस्चार्ज


एटा। एलबन अस्पताल बागवाला के डॉक्टर्स एवम् स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। कोरोंना वायरस से जंग जीत अस्पताल से हुए डिस्चार्ज मरीज आलोक सक्सेना जो कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शीतलपुर कुनावली में तैनात हैं। बताते चलें विगत दिनों शिक्षक आलोक सक्सेना को बुखार आ रहा था उनके उपचार के दौरान डाक्टर मनोज भारद्वाज ने मलेरिया का टैस्ट कराया और मलेरिया निकला भी जिसका उपचार डाक्टर दुआरा किया गया, परन्तु फायदा न मिलने पर डाक्टर मनोज ने तुरंत जिला अस्पताल के लिए कोविड-19 टेस्ट के लिए भेज दिया । जहां शिक्षक आलोक सक्सेना की रिपोर्ट दिनांक 23/8/20 को पोजिटिव आ गई, आनन-फानन में एम्बुलेंस दुआरा शिक्षक को जिला अस्पताल से एलवन अस्पताल बागवाला के लिए उपचार हेतु भर्ती करा दिया गया। कोरोना उपचार हेतु बागवाला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ द्वारा कोरोना मरीजों की देखभाल बड़े ही सघन तरीके से की जा रही है, डॉक्टर्स व उनकी टीम सचमुच भगवान का फर्ज अदा कर रहे हैं। कोरोंना काल मे जब मरीज का साथ सगे संबंधी, आस पड़ोस सब दूर हो जाते हैं तब भगवान के रूप में यह ही लोग काम आ रहे हैं। यह कहावत आज मेरे साथ डॉक्टर्स के व्यवहार व उनकी मेहनती टीम ने सच कर दी।
आज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए दो मरीज आलोक सक्सेना और कुमारी रविता ने बताया कि अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज स्लिप देते हुए कोरोना से जंग जीतने के उपलक्ष्य में ताली बजाकर सम्मानित कर उनके स्वस्थ रहने की कामना कर घर भेजा गया।
आलोक सक्सेना ने बताया कि डॉक्टर अनुज कुमार, डॉ०प्रवीण कुमार, डॉ० नकुल राना,सीएचआे प्रमोद सिंह,एसएन प्रियंका,एसएन विनीता, एल टी लक्ष्मण,रमेश कुमार,राजवीर सिंह,श्यामपाल,दिनेश कुमार, विपिन कुमार,एवम् सुमित कुमार ने अपनी – अपनी ड्यूटी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks