
एटा, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एटा ने बताया है कि व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, एम०एम०वी०, वायरमैन, मैकेनिक ए०जी० आर०ए०सी०, पेंटर जनरल, डीजल मैकेनिक, वैल्डर, डी०एम०सी० से राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 31 जनवरी 2025 को प्रातः 10:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर एटा में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें अप्रेंटिसशिप हेतु 1-HERO MOTORS. गजियाबाद,उ०प्र० 2- SPARK MINDA ELECTRIC PVT LTD. ग्रेटर नोयडा, उ०प्र० 3- DIXON TECHNOLOGIES PVT. LTD. नोयडा, उ०प्र० 4-TATA MOTORS उत्तराखण्ड कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें चयन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने अप्रेंटिस पंजीकरण, सभी शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, रिज्यूम, पासबुक, 2 पासपोर्ट साइज फोटो व सभी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति सहित आयोजित अप्रेंटिसशिप मेला में प्रतिभाग कर सकतें हैं । इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए रा० औ० प्र० संस्थान एटा स्थित अप्रेंटिस कार्यालय से संपर्क कर अपना अप्रेंटिस संबंधी विवरण जमा कर सकते हैं। सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।