ब्रेकिंग

एटा,अपहरण रेप व हत्या के मामले से आरोपी हुए दोषमुक्त
न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एक्सक्लूसिव कोर्ट पोक्सो एक्ट) अपर सत्र न्यायाधीश एटा विकास गुप्ता के न्यायालय से आरोपी हुए दोष मुक्त
थाना कोतवाली जैथरा में नाबालिग बच्ची के अपहरण , रेप व हत्या की धाराओं में पंजीकृत था मु०अ० सं०-298/2016
अभियोजन की ओर विशेष लोक अभियोजक(पोक्सो एक्ट) द्वारा आरोपों को साबित करने की कोशिश की गई
परन्तु अभियुक्त गण की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री प्रशांत पुंढीर ने अपने कुशल तर्कों से अभियोजन के द्वारा लगाए गए आरोपों को युक्ति युक्त संदेह से परे न्यायालय के समक्ष साबित नहीं होने दिया ,उड़ाई अभियोजन की धज्जियां
आरोपीगण नरेंद्र और बबलू और शीलेंद्र उर्फ शैलेंद्र हुए दोषमुक्त