
एटा,इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा
की जिला एवं जिला यूथ कमेटी एटा, राज्यकीय मेडिकल कॉलेज एटा के नेत्र चिकित्सकों के सहयोग,से 76 वे गणतंत्र दिवस के मुबारक अवसर पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन मरहारा गेट मोहल्ले में किया गया जिसका उद्घाटन जनाब आदित्य प्रकाश वर्मा साहब, आईपीएस, सेना नायक, 43 बटालियन,पी.ए.सी.एटा। द्वारा किया गया,मुख्य अतिथि: मोहतरमा सुधा गुप्ता साहिबा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एटा , पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा,विशिष्ट अतिथि जनाब असरार अहमद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,जनाब मुहम्मद इरफान एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव,जनाब सद्दीक अहमदअब्बासी प्रदेश उपाध्यक्ष,जनाब रहीस कादरी, प्रदेश अध्यक्ष (यूथ विंग)जनाब जमील अब्बासी,मंडल अध्यक्ष, आगरा, जिला अध्यक्ष रियाज अब्बास जिला अध्यक्ष इरफान वारसी द्वारा सभी को फूल मालाओं से स्वागत शॉल ओढ़ाकर और शील्ड देकर सम्मानित किया, एटा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अखिलेश वर्मा, डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ,डॉक्टर सुशील कुमार डॉक्टर ,श्याम सुंदर डॉक्टर जयपाल, मौजूद रहे और सभी मरीजों की सही से जांच की तकरीबन 425 मारीज आय जिसमें कुछ मरीजों के मोतियाबिंद के भी ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में फ्री किए जाएंगे डॉक्टरों द्वारा दिए गए तारीख के अनुसार सभी को मेडिकल कॉलेज में आंखों की जांच पूरी होने पर ऑपरेशन किए जाएंगे, इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा की जिला कमेटी और जिला यूथ कमिटी ने डॉक्टरों का भी स्वागत किया और जिला चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टरों का भी धन्यवाद प्रकट किया, शिवर में मौजूद रहे पप्पू हमीद पूर्व सभासद, लोकेश पचौरी सभासद, डॉक्टर नजीर हुसैन, साबिर अब्बासी, डॉक्टर मुनीष अब्बासी, दाऊद अब्बासी, मुसर्रत अब्बासी,मुकीम अब्बासी,खलील अब्बासी,लल्ला बाबू अब्बासी, सरताज अब्बासी, सोहेल अब्बासी, आबिद वारसी,जुलफुकार अब्बासी, चांद बाबू अब्बासी,अख्तर अब्बासी, सभी कमेटी के मेंबर मौजूद रहे