
एटा ।गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद, ब्रज प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि माननीय मुख्यमंत्री जी का निराश्रित गोवंशो को गोशालाओ में संरक्षित करने का प्राथमिकता का कार्यक्रम है लेकिन ब्रज प्रान्त के कुछ जनपदों में जनपद स्तरीय अधिकारी हल्के में ले रहे जिसके कारण गोवंश सडकों पर ही दिखाई दे रहे है।जव कि माननीय मुख्यमंत्री जी गोवंशो के आशीर्वाद से ही दुबारा सत्ता मे आये ।मैने एटा शहर में घूम रहे निराश्रित गोवंशो के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एटा से वातचीत की तो उन्होंने कहाॅ कि शहर में एक कान्हा गौशाला का निर्माण होना है जिसके लिए जमीन नहीं मिल पा रही हैं उक्त प्रकरण के समबन्ध में मैंने जिलाधिकारी महोदय से वार्ता की तो उन्होंने मामले को काफी गम्भीरता से लिया तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन से वार्ता कर शीघ्र ही जमीन उपलब्ध कराने तथा शहर में घूम रहे निराश्रित गोवंशो को तत्काल अभियान चलाकर गोशालाओ में पहुंचाये जाने की बात कही।
श्री चौहान ने कहाँ कि पूरे ब्रज प्रान्त में अगर जनपद स्तरीय अधिकारी निराश्रित गोवंशो की तरफ ध्यान दें तो निराश्रित गोवंश सडकों पर दिखाई नहीं देगा बल्कि सब संरक्षित हो जाएगा तथा गौशालाओं से लगी हुई चारागाह की जमीन पर हरा चारा उगाकर उनके पालन पोषण की भी वयवस्था की जा सकता है तथा माननीय मुख्यमंत्री जी का जो सपना है कि गोवंश संरक्षित हो उसको पूरा किया जा सकता है।