
एटा,सकीट स्वास्थ्य केंद्र पर खांसी की दवा लेने गए सात वर्षीय मासूम के गलत इंजेक्शन लगने से हालत बिगड़ी परिजन लेकर पहुँचे MC चिकित्सकों ने किया मृत घोषत गांव नगला सुभान का मामला
आपको बता दे सकीट विकासखंड क्षेत्र स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर सर्दी खांसी की दवा लेने गए सात वर्षीय मासूम प्रशांत पुत्र सुभान सिंह निवासी गांव नगला सुभान
27 जनवरी दिन सोमवार सुबह तबीयत खराब थी तो मां और बहन उसको लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने पहुंचे इंजेक्शन लगने के बाद मासूम की हालत बिगड़ गई
बच्चे की हालत बिगड़ते देख मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पैर फूल गए आनन फानन में स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चे को एटा स्थित जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया
27 जनवरी दिन सोमवार समय दोपहर 1:20 पर चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान मासूम को मृत घोषित कर दिया है मासूम की मौत के की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,