
कासगंज,आज यहां 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर श्री गणेश इन्टर कालेज के प्रांगण में जिलाधिकारी कासगंज मेघा रुपम और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा छात्रों ,अध्यापकों ,अविभावकों आदि को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताते हुए राष्ट्रीय मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलाई और साथ ही प्रमाण पत्र ,वोटर कार्ड आदि वितरित किए साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में रैली निकाल कर और सभा ऐंड आयोजित कर लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय पर भी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई।