
विशेष सूचना उपद्रवियों के लिए
मंच से हो सकती सूचना
पिछली शाम नुमाइश में हुई बड़े स्तर पर तोड़ फोड़ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा इस बार उपद्रवियों के लिए खास शिकंजा कसा है.
आज शाम 6 बजे एटा महोत्सव में शिरकत करने आ रहें पंजाबी मिक्स शो “ गायक मिलिंद गाबा के कार्यक्रम में अगर किसी उपद्रवी द्वारा सरकारी सम्पति का नुकसान या तोड़ फोड़ करते हुए पकड़ा गया तो उक्त उपद्रवी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भी भेजा जा सकता है।साथ ही उक्त सम्पति की बसूली भी की जा सकती है।
जनपद के उपद्रवियों के लिए जिला प्रशासन एटा की तरफ से साफ संकेत है की गायक मिलिंद गाबा के कार्यक्रम का भरपुर आनंद लीजिये लेकिन सादगी के साथ। अगर कानून के शिकजे से बचना है.
नुमाइश एटा के मंच पर जनपद से बाहर के आये हुए कलाकारो के प्रति आदर भाव के साथ कार्यक्रम का आनंद लीजिये साथ ही बिना कोई सरकारी नुकसान के सरकारी घर से बचे ओर एटा महोत्सव व जनपद एटा को बाहर से आये कलाकारों के लिए अनुकरणीय बनाये.