
एटा,राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव के भव्य पंडाल में बीती रात गीतों भरी शाम का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माँ बागेश्वरी के चित्र पर दीप प्रज्वलन के बाद विधायक सदर विपिन वर्मा डेविड एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता एड ने फीता काटकर किया। इसी के साथ पंडाल में खन्ना जी एंड पार्टी के कलाकारों ने ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे, भजन से गीतों भरी शाम का आगाज किया। कई स्थानीय कलाकार संगीत प्रेमियों को भी इस आयोजन में अपनी प्रतिभा को दर्शकों समक्ष प्रस्तुत करने का मौका मिला। उन्होंने अपनी मधुर आवाज़ के जादू से देर रात तक पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को खूब लुभाया।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक हिमांशु अस्थाना के अलावा कार्यक्रम निर्देशक अमित जौहरी,राजीव बंसल, मेधाव्रत शास्त्री,योगेश सक्सेना,विश्व भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकास सक्सेना,जितेन्द्र महेश्वरी,विजय कुमार नागर, बृजेश भारती, चन्द्रश जैन,योगेश शाक्य,सुभाष सक्सेना नोटरी सहित सैंकड़ों दर्शक मौजूद थे।