
एटा,ब्राह्मण समाज के लिये बड़ा गौरवान्वित करने वाला पल है कि नगला जगरूप निवासी श्री वीरेंद्र दीक्षित जी की सुपुत्री मानसी दीक्षित का चयन बड़ी सफलता को छूते हुये भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है आज समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने नगला जगरूप उनके निजनिवास पहुँच कर समाज का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखने वाली बिटिया मानसी दीक्षित व उनके पिता श्री वीरेंद्र दीक्षित जी के स्वागत व सम्मान के साथ बिटिया के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएँ की जिनमें प्रमुख रूप से श्री मनोज पचौरी जी ,श्री हरेंद्र मोहन सारस्वत जी,श्री रमाकान्त तिवारी जी ,श्री अजय उपाध्याय जी ,श्री आदर्श मिश्रा डैनी जी ,श्री स्वागत पचौरी जी , श्री रजनीश दुबे जी ,श्री शैलेन्द्र उपाध्याय जी ,अर्पित उपाध्याय उपस्थित रहे