
मैहर। हिंदू नेता महेश तिवारी ने मैहर नगर में शराबबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इसे समाज के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह फैसला नगर को नशामुक्त और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में सहायक होगा।महेश तिवारी, जो लंबे समय से शराबबंदी की मांग को लेकर सक्रिय रहे हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री, धार्मिक न्यास विभाग के मंत्री, कमिश्नर, कलेक्टर और एसडीएम को कई बार ज्ञापन सौंपे थे। उनके निरंतर प्रयासों के बावजूद स्थानीय प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा सका था। लेकिन अब मुख्यमंत्री के सीधे हस्ताक्षेप के बाद यह निर्णय लिया गया है, जो बेहद सराहनीय है।श्री तिवारी ने इस मौके पर कहा कि मैहर नगर से शराब की दुकानों को हटाना एक सकारात्मक शुरुआत है। साथ ही उन्होंने मांग की कि नगर में मांस की दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे मैहर की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता बनी रहे।शराबबंदी के इस निर्णय से मैहर की जनता में भी खुशी की लहर है। स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह कदम सामाजिक बुराइयों को रोकने और युवाओं को नशे से बचाने में मदद करेगा।