
जिला चिकित्सालय के कोविड-19 में भर्ती मरीजों के दिया गया खाना जिसमें दाल सब्जी और चावल और रोटी मरीजों को दिए जाने वाले खाने में दाल में कीड़े निकल रहे हैं आज दोपहर या मरीजों को खाना वितरित किया गया तो खाने के पैकेट खोलने के बाद मरीजों ने देखा कि दाल में कीड़े कीड़े थे जिससे मरीजों में हड़कंप मच गया एक दूसरे से मरीज पूछने लगे कि भाई आपकी भी दाल में कीड़े निकल रहे हैं तो एक दूसरे ने यही जवाब दिया हां भाई हमारी भी दाल में कीड़े निकले हैं जिसकी शिकायत मरीजों ने उच्चाधिकारियों से की है