प्रेसक्लब के अध्यक्ष को सड़क से उठा ले गयी नोएडा पुलिस

खबरों से बौखलाई पुलिस ने पत्रकार पर कसा शिकंजा

प्रेसक्लब के अध्यक्ष को सड़क से उठा ले गयी नोएडा पुलिस

पीड़िता ने सूबे के सीएम से लगाई गुहार, पत्रकारों में आक्रोश


नोएडा। मेरे पति पंकज पाराशर जोकि नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष हैं उन्हें 20 जनवरी, 2025 समय दोपहर करीब 2 बजे सड़क से उठा लिया गया। वह प्रेस क्लब जा रहे थे। उनका फोन बंद कर दिया गया, जब रात में वह घर नहीं लौटे तो मैंने 112 पर कॉल किया। मुझे जानकारी हुई कि उनके साथ काम करने वाले एक सहकर्मी अवधेश को पुलिस ने पकड़ लिया, तब मुझे ये जानकारी हुई कि मेरे पति को भी पुलिस उठाकर ले गई थी। यह पीड़ा हैं नोएडा प्रेसक्लब के मौजूदा अध्यक्ष पंकज पाराशर की धर्मपत्नी अनिका पाराशर की, उन्होंने Xपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रार्थना पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई हैं। पीड़िता का नोएडा पुलिस कमिश्नर पर सीधा आरोप हैं कि मेरे पति पंकज पाराशर ने कुछ खबरें ऐसी लिखी थीं जो नोएडा पुलिस कमिशर को नामंजूर थीं, जिसके चलते उन्हें 20 जनवरी को रास्ते से उठा लिया और आज दिनांक 21 जनवरी तक हमें ये नहीं बताया गया कि वो कहां है। आगे कहा कि 20 तारीख की देर रात जब वह बीटा टू थाने गए तो वहां पुलिसवालों ने बताया कि तुम्हारे पति कमिशनर के खिलाफ बहुत खबर लिखते हैं। पीड़िता अनामिका का आरोप हैं कि थाने में मुझे ये भी नहीं बताया कि मेरे पति पंकज पाराशर ने क्या अपराध किया है ना ही मुझे उनसे मिलने दिया। मैंने शिकायत दी तो वो भी नहीं ली। बरहाल पत्रकार को बिना कारण राह चलते उठाने की खबर से मीडिया में आक्रोश पनप उठा हैं। स्थानीय पत्रकारों की माने तो नोएडा पुलिस कमिश्नर की आँख की किरकिरी बने पंकज पाराशर को किसी मनगढ़ंत मुकदमे में फंसाने की पूरी प्लानिंग हैं। हालांकि नोएडा प्रेसक्लब चुनाव भी हाल ही में होने हैं, चुनाव प्रभावित करने को लेकर पंकज को उठाना और पुलिस द्वारा पूर्व की खुंश निकाला जाना भी माना जा रहा हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks