बस्ती समाचार।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भू -माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का कोई असर नहीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन देवी ने दीपक चौधरी को जमीन का किया था बैनामा पीड़ित की तहरीर पर कलवारी थाने पर दर्ज हुआ मुकदमा अमरजीत, विजय ,हरिश्चंद, विनोद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बी एन एस एस की धारा में मुकदमा हौशल देवी ने रामभोगदेवी को आबादी की जमीन का स्टाम्प पर किया था क्रेय दबंग रामभोग देवी हौशल देवी रोशन देवी की जमीन 249, 250 पर कर रही थी कब्जा। पीड़ित ने डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार हौशल देवी को 5 साल पहले दिये चेक का आज तक नहीं हुआ भुगतान आधिकारियों को भी राम भोग देवी कर रही मामले में गुमराह कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव का पूरा मामला यह जो भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है वह प्रकाश में आया है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय टीम के दिशा निर्देशानुसार जांच की जा रही है जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।