बरेली में होते–होते बचा बड़ा रेल हादसा
बरेली से काशीपुर को जाने वाली डेमो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची
चलती ट्रेन के पिछले इंजन से डीजल रिसाव के साथ उठने लगा धुआं
इंजन में आग की अफवाह से कूदकर भागने लगे यात्री
धुआं देखकर पायलट ने तुरंत रोक दी ट्रेन
इज्जतनगर स्टेशन से आगे को रवाना हुई थी ट्रेन
ट्रेन में ज्यादातर दैनिक यात्री करते हैं सफर
बरेली के बिलवा गांव के पास इंजन में धुआं उठने से मचा हड़कंप
पायलट की सक्रियता से बच गया ट्रेन हादसा
रेलवे टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इंजन से डीजल रिसाव रोका
काफी देर में उत्तराखंड के काशीपुर को रवाना हो सकी ट्रेन
बरेली में इज्जतनगर के बिलवा गांव के पास घटना