एक्टर सैफ अली खान की हॉस्पिटल से पहली तस्वीर।
जान बचाने वाले ड्राइवर से वीडियो कॉल पर की बात।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए हमले के बाद, उत्तराखंड के ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने उनकी जान बचाई। सैफ, जिन्हें छह बार चाकू मारा गया था और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर रूप से घायल हुए थे, अपने बेटे तैमूर और घरेलू सहायक हरी के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे। घरेलू सहायक द्वारा मदद मांगने पर राणा ने बिना किसी हिचकिचाहट के घायल सैफ को अस्पताल पहुंचाया। सैफ ने लगातार खून बहने के बावजूद शांत रहते हुए अस्पताल पहुंचने तक राणा से रास्ते की दूरी पूछी। राणा ने सैफ से किराया तक नहीं लिया।