20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म

20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म

TRAI के नियम ने दी बड़ी राहत

दरअसल कई लोग रिचार्ज प्लान खत्म होते ही अपना नंबर इसी डर से रिचार्ज करा लेते हैं कि कहीं उनका नंबर डिस्कनेक्ट न हो जाए और वह नंबर किसी और को ट्रांसफर न कर दिया जाए। अगर आप भी तुरंत रिचार्ज की टेंशन से बचना चाहते हैं तो बता दें कि TRAI मोबाइल यूजर्स कंज्यूमर हैंडबुक (TRAI consumer handbook) के मुताबिक रिचार्ज खत्म होने के बाद आपका सिम 90 दिन तक एक्टिव रहता है।

यानी रिचार्ज खत्म होने के लगभग 3 महीने तक आपका नंबर एक्टिव रहता है।

20 रुपये खर्च करके 120 दिन एक्टिव रहेगा सिम

TRAI के नियम के मुताबिक अगर आपका नंबर 90 तक निष्क्रिय रहता है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैंलेस है तो कंपनी आपके उन 20 रुपये को कट करके 30 दिनों की वैलडिटी बढ़ा देगी। मतलब आपका नंबर आप कुल 120 दिन तक एक्टिव रह सकता है। इस तरह अगर कोई सेकंडरी सिम रखते हैं तो उसमें 20 रुपये का बैंलेंस रखने के बाद रिचार्ज खत्म होने पर 120 दिन तक सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं।

15 दिनों की मिलती है मोहलत

TRAI के मुताबिक इन 120 दिनों के बाद सिम कार्ड यूजर्स को 15 दिनों की मोहलत दी जाती है अपने नंबर को दोबारा एक्टिवेट करने का। हालांकि अगर कोई यूजर इन 15 दिनों में भी अपने नंबर को एक्टिवेट नहीं करता तो फिर उसका नंबर पूरी तरह से डीएक्टिवेट हो जाएगा और फिर उस नंबर को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks