केंद्र सरकार पत्रकारों के मौलिक अधिकारों के प्रति गंभीर नहीं एक जून को दिल्ली में देशभर के पत्रकार बनाएंगे रणनीति- गिरीश कुशवाहा

नई दिल्ली-प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन के दिल्ली प्रांत के प्रदेश कार्यालय का मयूर विहार नई दिल्ली में कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन करने के बाद एसोसिएशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेशशंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित करने के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा केंद्र सरकार को एसोसिएशन में 2018 एवं 2021 में प्रधानमंत्री कार्यालय में माग पत्र रिसीव करा कर भारत के सभी राज्यों के मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को उनके मौलिक अधिकारों को लागू करने की मांग की थी परंतु केंद्र सरकार एसोसिएशन के मांग पत्र को गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण भारत के कई राज्यों के पत्रकारों में केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है
श्री कुशवाहा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि मांग पत्र को तुरंत लागू किया जाए और यदि ऐसा केंद्र सरकार ने नहीं किया तो 1 जून को एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर भारत के कई राज्यों के पत्रकारों को नई दिल्ली में बुला कर स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी की उपस्थिति में सरकार की पत्रकार विरोधी रवैया को लेकर खुले मंच पर रण नीति तय की जाएगी
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर वीरेंद्र कुमार सैनी राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं अनिल कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी उत्तर प्रदेश, डॉ कृष्ण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय सचिव एवं सह भारी उत्तर प्रदेश, नीरज अवस्थी राष्ट्रीय सचिव एवं प्रैस प्रवक्ता , विमल कुमार उपाध्याय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, धीरसिह सैनी राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष आकाश मौर्य ने श्री कुशवाहा को माल्या अर्पण कर भक्त स्वागत किया उपरोक्त आयोजन में 26 वा राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली में 1 जून को कराने की रूपरेखा की अंतिम मुहर लगाई गई

आयोजन में उपस्थित पत्रकार हरीश कटारिया ,विकास मैसी, रजनी मौर्य , राजीव त्रिपाठी , अर्जुन वर्मा, अतुल सिंह, रोहित कुमार ,दीपक आर्य ,सलमान खान , इंद्रजीत , रविंदर दीक्षित, चेतना चौधरी, आशु गुप्ता, अनि वेश, सोनू कुमार सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, अमित कुमार इंद्रपाल सिंह आदि लोगों को माला अर्पण कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित किया गया

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks