सोनभद्र
चोपन/ सोनभद्र – सोमवार को क्षेत्र के अंतर्गत भरहरी गांव के परेवानाला पर बाइक सवारों व स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गया जिसके बाद बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया वहीं शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई| प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को मृतक संतलाल पुत्र राम आधार निवासी सुध्दां सिंगरौली मध्य प्रदेश व घायल पन्नालाल पुत्र रामधनी निवासी सुध्दां सिंगरौली मध्य प्रदेश किसी कार्य से भरहरी की तरफ जा रहे थे तभी तेज गति से आ रही स्कार्पियो वाहन से जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद मौके पर ही संतलाल की मौत हो गई जबकि दूसरा पन्नालाल घायल हो गया सूचना मिलते ही तत्काल जुगैल प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गये और घायल को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया|