अलीगंज विधानसभा में सपा में फूट
टच पुंजिया नेताओं के बड बोले बोल नहीं हुए खत्म
कौन सी राह पर चलना चाह रहे हैं अलीगंज के भ्रष्ट नेता सपा
क्या लोकसभा चुनाव की तरह चाणक्य की भूमिका में रहेंगे धरती पकड़ नेता
ज्ञान की पुड़िया बांटने वाली अभी भी पुड़िया बांटने से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं

एटा,आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को लेकर के छुट भैया नेता ज्ञान की पुड़िया बांट करके नेताओं को भ्रमित करने का काम कर रहे थे इसी तरीके से अभी भी वह है ज्ञान की पुड़िया बांटने के साथ-साथ लोगों को प्रसाद भी दे रहे हैं क्या ऐसे नेताओं के रहते समाजवादी पार्टी में कलह खत्म हो सकती है या फिर इनके क्रियाकलाप को देखकर के पार्टी को डूबाने का काम कर रहे हैं ऐसे नेताओं पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगर निगाह नहीं की तो आगे 2027 में आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अलीगंज एक ऐसी विधानसभा है जहां से नेताओं की उत्पत्ति होती है और जनता अच्छे नेताओं को स्वीकार करती है भ्रष्ट नेताओं को दरकिनार करने का कार्य करती है आपको बताते चलें कि ऐसा ही मामला अलीगंज विधानसभा 103 में कल देखने को मिला जहां पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुभाष शाक्य ने पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर के लिए जहर उगलने का कार्य किया है क्या ऐसे जनता के मसीहा के साथ अपमान सहन करेगी या फिर विधानसभा अध्यक्ष को मुंहतोड़ जवाब देगी।
लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रष्ट नेता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को गुमराह करने का काम किया जिसके चलते नतीजा जनता के सामने आया उन्हीं पद चिन्हों पर चलकर अलीगंज में विभीषण की भूमिका में रहकर के समाजवादी पार्टी का अलीगंज से पतन करने की राह पर चल रहे हैं।