प्रयागराज। महाकुंभ नगर, प्रदेश के मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग अनिल राजभर ने दिव्य भव्य एवं डिजिटल महाकुम्भ, 2025 के अवसर पर कार्यालय-उप श्रमायुक्त, 9 मेयो रोड, प्रयागराज में यूनियन हाल और अतिथि गृह का उद्घाटन अपने करकमलों से किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालय के सौंदर्यीकरण का भी विधिवत उद्घाटन किया और श्रमिक कल्याण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
मंत्री अनिल राजभर का स्वागत करते हुए उप श्रमायुक्त, प्रयागराज क्षेत्र, राजेश मिश्रा ने उन्हें महाकुम्भ-2025 का स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही, सहायक श्रमायुक्त, डॉ संजय कुमार लाल ने भी इस अवसर पर उनके प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम में श्रमिक प्रतिनिधि राजनाथ, बृजेन्द्र त्रिपाठी, जयवर्धन राय, शंकर लाल रावत और श्रम विभाग कर्मचारी संघ के संरक्षक रमाकांत कनौजिया भी उपस्थित रहे।
मंत्री अनिल राजभर ने कार्यालय परिसर में पारिजात वृक्ष का पौधरोपण किया और कहा कि इस प्रकार के सौंदर्यीकरण से कार्यालय का वातावरण सकारात्मक होता है, जो कर्मचारियों और श्रमिकों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय में बेहतर साफ-सफाई और सुव्यवस्थित कार्य प्रणाली से न केवल कार्य की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि कर्मचारियों की मानसिक एवं शारीरिक सेहत भी सुधरेगी।
मंत्री अनिल राजभर ने महाकुंभ-2025 में श्रम विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक विवरण दिया गया। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय के मॉडल का भी लोकार्पण किया, जो पूर्णतः निःशुल्क है और केवल निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित होता है। वर्तमान में इस विद्यालय में 360 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और भविष्य में इसकी क्षमता को बढ़ाकर 1000 छात्र-छात्राएं करने की योजना है।
मंत्री ने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीकरण और नवीनीकरण प्रक्रिया को आसान बनाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पी0एम0एस0वाई0एम0), राष्ट्रीय पेंशन योजना (एन0पी0एस0 ट्रेडर्स), दुर्घटना बीमा और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
मंत्री अनिल राजभर ने बाल श्रमिक विद्या योजना की विस्तार से जानकारी दी। इस योजना के तहत, जिन बच्चों की कक्षा दसवीं तक या 18 वर्ष की उम्र तक 70 प्रतिशत उपस्थिति होती है, उन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये छात्रवृत्ति और छात्राओं को 1200 रुपये की दर से प्रदान की जाती है।
उन्होंने असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में भी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना और दुर्घटना बीमा कवरेज शामिल हैं।
कार्यक्रम में उप श्रमायुक्त, राजेश मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त, डॉ संजय कुमार लाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण और कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रमिकों और कर्मचारियों के बीच खिचड़ी प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमें सभी ने आनंद लिया।
राम आसरे