यह साइकिल आज चर्चा में इसलिए है क्योंकि हाईटेक युग में इस पर सवारी करके कानपुर में एक बदमाश ने कांड कर दिया।
हुआ कुछ यूँ कि… शनिवार सुबह लगभग ग्यारह बजे कानपुर के घाटमपुर इलाके के पतारा ब्लॉक के स्टेट बैंक की ब्रांच में बदमाश चाकू लेकर घुस आया। यहाँ उसकी सिक्योरिटी गार्ड से झड़प हुई। सिक्योरिटी गार्ड से बदमाश को जूझता देखकर ब्रांच मैनेजर तथा कैशियर भी बदमाश को रोकने के लिए भिड़ गए। बदमाश के ताबड़तोड़ वार से मैनेजर, कैशियर और सिक्योरिटी गार्ड को हल्की चोटें आई हैं। हमलावर बदमाश भी घायल हुआ है। उसके पास से तमंचा भी मिला है। बदमाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।