
बरेली :: आपको बताते चलें कि यह सारा मामला थाना हाफिसगंज के अन्तर्गत डोहरिया जागीर का है जहा पुलिस की लापरवाही सामने आई हैं पुलिस ने मोबाइल चोर अजीम खा और ख्वाजा खा पुत्र सगीर खा को छोड़ दिया जबकि चोरी का मोबाइल फोन आरोपी से बरामद कर लिया गया
मोबाइल चोर ने मोबाइल चोरी करने के बाद मोबाइल के स्वामी को पर्सनल डाटा लीक करने ब परिवार के फोटो एडिट कर गंदे फोटो और वीडियो बनाने की धमकी दी और 150000 की मांग की थी और 25000 हजार का आनलाइन भी निकल लिए साथ ही साथ छबि खराब करने की कोशिश की
परंतु मोबाइल स्वामी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मोबाइल की बरामदगी आरोपी से कर ली लेकिन आरोपी को मिलीभगत से छोड़ दिया गया
मोबाइल स्वामी का आरोप हैं कि मोबाइल चोर अजीम खा का यह गिरोह है जो मोबाइल चोरी करने के बाद पर्सनल डाटा हैकर को बेच देते है और उनके साथ फिर फ्रॉड होता है पैसे वसूले जाते है उससे पहले भी कई मोबाइल हो चुके गायब।
थाना हाफिसगंज पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित निराश होने के बाद अब वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई है