
एटा…
सीडीओ एटा द्वारा मलावन गोशाला का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मिली अनियमिताएं
सम्बंधित को दी सुधार की कड़ी चेतावनी
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मलावन गोशाला, विकास खण्ड सकीट का रात्रि में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कीचड़ और साफ़-सफ़ाई की कमी पायी गई तथा गोवंश बाहर घूमते पाए गए। गौशाला में अलाव भी नहीं जल रहा था। स्थिति को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही संबंधितों को कड़ाई से समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि शासन द्वारा प्रदत सभी व्यवस्थाएं मिलनी चाहिए। गोशाला पर 9 केयर टेकर हैं जिनको 6 हजार का मानदेय दिया जा रहा है परंतु स्थति गंभीर है। सभी संबंधितों से स्पष्टीकरण भी लिया गया है।