
बरेली :: सीता रसोई के मीडिया प्रभारी श्री हर्ष अग्रवाल जी ने बताया कि आज 650 जरूरतमंद लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया माननीय कैंट विधायक श्री संजीव अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे विधायक श्री संजीव अग्रवाल जी तो स्वयं सीता रसोई के सेवादार के रूप में अक्सर सेवा करने आते हैं तथा साथ ही साथ जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 1 श्री दिनेश जी मिश्रा अपील कमिश्नर मूलचंद जी एवं श्री सुभाष जी के अतिरिक्त समस्त वाणिज्य कर के अधिकारी तथा स्टाफ उपस्थित रहे सभी ने बहुत मन से सेवा की सीता रसोई द्वारा चलाई जा रही सभी पांच सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और संस्था के कार्य की बहुत अधिक सराहना की दिनेश कुमार मिश्रा जी एडिशनल कार्य अपील नै कहा मैंने अपने जीवन में एक जगह इतनी अधिक सेवा कार्य होते हुए कभी नहीं देखा है सभी अधिकारी सीता रसोई के सेवा कार्यों से बहुत अधिक प्रभावित हुए आज सीता रसोई पर अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल जी उपाध्यक्ष राजा चावला जी कोषाध्यक्ष एवं संस्थापक श्री प्रभात किशोर अग्रवाल जी सचिव श्री रमेश चंद्र अग्रवाल एडवोकेट संयोजक विजय bathla के अतिरिक्त सेवादार हर्ष अग्रवाल अमित गुप्ता राजीव सक्सेना नरेश भाटिया दीपक राज शर्मा मनोज सेठी अशोक गुप्ता जी एडवोकेट अविनाश राजीव जी मिश्री वाले श्री सुभाष अग्रवाल जी मिश्रा के अतिरिक्त प्रतिभा अग्रवाल जी एवं संतोष अग्रवाल जी भी सेवा करने के लिए आज उपस्थित थी ।।