एटा…
घरौनियों, (प्रापर्टी कार्ड) का डिजिटल वितरण कार्यक्रम कल

दूरदर्शन एवं बेवकास्ट द्वारा सीधा प्रसारण राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी पाण्डाल में आयोजित होगा कार्यक्रम
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों, (प्रापर्टी कार्ड) का डिजिटल वितरण कार्यक्रम 18 जनवरी को अपरान्ह 12:30 बजे से नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया जाना है, जिसका किया जायेगा,तदोपरान्त मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री आवास-5 कालीदास मार्ग, लखनऊ के जनता दरबार कक्ष में चयनित लाभार्थियों को भौतिक रूप से भी धरौनी वितरित की जायेगी।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देशित किया गया है कि ड्यूटी स्थल पर सौंपे दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें।