
लखीमपुर खीरी। में गुटखा पान मसाला पर चल रहा है ब्लैकमेलिंग का खेल, प्रशासन बेखबर
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ व पलिया कला पुरानी सब्जी मंडी में इन दिनों किशोर गुटका पान मसाला पर ब्लैकमेलिंग का काला साया पड़ गया है जिसके चलते खुंचा दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त है, बड़े पैमाने पर चल रहा है किशोर पान मसाला में ब्लैकमेलिंग का खेल,
दुकानदारों की माने तो आम दिनों में किशोर पान मसाला 148 रुपए में बाजार में मिल जाया करती थी लेकिन अब किशोर पान मसाला एजेंसी को छोड़कर के कहीं भी नहीं मिलती है और एजेंसी होल्डर संजय कटियार पुरानी सब्जी मंडी स्थित अपनी दुकान से ₹150 में किशोर पान मसाला बेच रहे हैं प्रति पैकेट पर ₹2 बढ़ा कर ले रहे हैं संजय कटियार, आरोप यह भी है कि संजय कटिहार एक तो पैसे बढ़ाकर ले रहे हैं ऊपर से मनमाने तरीके से किशोर पान मसाला बेच रहे हैं, साथ ही जैसे सरकारी सस्ते राशन की दुकान पर राशन वितरण होता है इस तरह से मिल रहा है किशोर पान मसाला, खुंचा दुकानदार सुबह से लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं लेकिन जब तक उनका नंबर आता है तब तक एजेंसी होल्डर संजय कटिहार बताते हैं कि माल खत्म हो गया है जबकि प्रतिदिन के हिसाब से किशोर पान मसाला की गाड़ी उतरती है एजेंसी होल्डर संजय कटियार के यहां