दिव्यांगों को उपकरण मुहैया कराएगी सरकार, कृत्रिम अंग वितरण के लिए इस दिन लगेगा शिविर

लखीमपुर खीरी दिव्यांगों को उपकरण मुहैया कराएगी सरकार, कृत्रिम अंग वितरण के लिए इस दिन लगेगा शिविर

जिले में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का वितरण 24 जनवरी से 12 फरवरी तक
ब्लॉकों पर लगेंगे वितरण शिविर, डीएम ने जारी किया रोस्टर

लखीमपुर खीरी 16 जनवरी। जिले के दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने एवं बाधामुक्त वातावरण प्रदान किए जाने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर 24 जनवरी से 12 फरवरी तक ब्लॉक स्तर पर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित होंगे
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि जिले में दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान किये जाने के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, लखीमपुर खीरी द्वारा 10 से 27 जून के मध्य ब्लॉक स्तर पर चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया, निर्धारित किए गए रोस्टर के अनुसार चिन्हित दिव्यांगजनो को सहायक उपकरणो का वितरण मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।

डीएम ने निर्देशित किया कि सहायक उपकरणो की आपूर्ति वितरण शिविर से 03 से 05 दिन पहले की जायेगी,जिसे ब्लॉक परिसर मे सुरक्षित रखा जायेगा। शिविर प्रातः 10 बजे से वितरण समाप्ति तक चलेगा। कार्यक्रम संचालन के लिए बीडीओ द्वारा हॉल, मेज, कुर्सी, माइक सेट उपलब्ध कराया जायेगा तथा कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ दिव्यांगजन के सहायतार्थ 4-5 सफाईकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेगे।

डीएम ने सहायक उपकरणो के सत्यापन को गठित की टीमें
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने आईटीआई राजापुर लखीमपुर मे होने वाले वितरण शिविर में वितरित किए जाने वाले सहायक उपकरणों के सत्यापन के लिए एडीओ (स.क.) को सत्यापनकर्ता अधिकारी, ब्लॉकस्तरीय सत्यापन का जिम्मा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और जिला स्तरीय सत्यापन का जिम्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा है। ब्लॉक स्तरीय वितरण शिविर में वितरित किए जाने वाले उपकरणों के सत्यापन के लिए एडीओ (स.क.) को सत्यापनकर्ता अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय सत्यापन का जिम्मा संबंधित बीडीओ व जिला स्तरीय सत्यापन का जिम्मा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सौंपा है।

इन तिथियों में ब्लॉकवार वितरण शिविर प्रस्तावित
जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 24 जनवरी को आईटीआई राजापुर में लखीमपुर, नकहा, नगरीय क्षेत्र लखीमपुर, खीरी के 100 लाभार्थियों को, 25 जनवरी को ब्लॉक फूलबेहड में विकासखंड फूलबेहड़ के 47 लाभार्थियों को, 27 जनवरी को मितौली, बेहजम के 52 लाभार्थियों को ब्लाक मितौली में वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा
उन्होंने बताया कि ब्लॉक पसगवॉ में 29 जनवरी को विकास क्षेत्र पसगवां के 60 लाभार्थियों को, 31 जनवरी को ब्लॉक मोहम्मदी में मोहम्मदी, नगरीय क्षेत्र मोहम्मदी, बरबर के 50 लाभार्थियों को, 03 फरवरी को ब्लॉक धौरहरा में ब्लॉक धौरहरा, ईसानगर, नगरीय क्षेत्र धौरहरा के 48 लाभार्थियों को, 05 फरवरी को ब्लॉक पलिया में पलिया, नगरीय क्षेत्र पलिया के 42 लाभार्थियों को , 07 फरवरी को ब्लॉक बांकेगंज में 31 लाभार्थियों को, 10 फरवरी को ब्लाक निघासन में विकासखंड क्षेत्र निघासन, रमियाबेहड नगरीय क्षेत्र निघासन, सिंगाही के 45 लाभार्थियों को और 12 फरवरी को ब्लॉक कुंभी में गोला (कुंभी), बिजुआ, नगरीय क्षेत्र गोला, मैलानी के 57 लाभार्थियों के लिए वितरण शिविर प्रस्तावित है।
(शिवम मिश्रा)

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *