
लखीमपुर खीरी। केनिघासन विकास क्षेत्र निघासन की ग्राम पंचायत
बंगलहाकुटी जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक की मिली भगत के चलते फर्जीवाड़ा कर मनरेगा के तहत मजदूरी के खाते में ट्रांसफर किये गये हजारों रुपए व बैंक से निकल भी गए।
जो कभी घर से बाहर नहीं निकली हैं महिलाएं घूंघट की आड़ में बैंक से घर बैठे निकाल रही हैं मनरेगा का पैसा,बंगलहाकुटी में महात्मागांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में भ्रष्टाचार का तड़का लग चुका हैं।पूरा मामला ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी हैं। जहां के ग्रामीणों के खातों में बिना मजदूरी किए इस योजना का पैसा ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक व जिम्मेदार अधिकारी की मिली भगत से प्रधान के ही भाई व भाई की पत्नी व भतीजे व अपने चाहतों में ट्रांसफर कर दिया जाता।इसके बाद ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक की मिली भगत से कुछ पैसे देकर पूरा पैसा खुद की जेब में रख लिया जाता है।यह जिम्मेदार लोग कई सालों से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और अपने चाहतों के खातो में पैसा ट्रांसफर कर निकाल रहे हैं।अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद इन फर्जीवाड़ा करने वालों पर क्या कुछ कार्रवाई होती है ऐसे ही मामला दब जाएगा।
अगली खबर जिन लोगों के खातों में फर्जी तरीके से पैसा ट्रांसफर किया गया।उसके बाद कुछ पैसा देकर निकाल लिया गया।उनके नाम सहित खबर होगी उजागर।