
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, करीब डेढ़ माह पूर्व गांव गुदाऊ में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई फायरिंग और पथराव की घटना में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत *मुअसं- 302/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 323, 504, 506, 352 भादंवि तथा 7 सीएलए एक्ट* की घटना में फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना :-* दिनांक 21.07.2020 को थाना जलेसर पर तैनात उपनिरीक्षक उदयराम गौतम व आरक्षी धर्मेन्द्र द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 21.07.2020 को ही झगड़े की सूचना पर वे ग्राम गुदाऊ पहुंचे और देखा कि मुस्लिम मौहल्ले में काफी भीड़ इकट्ठा थी, तथा मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के करीब 30-40 लोग हाथों में अवैध असलहा लेकर एक दूसरे पर फायरिंग और पथराव कर रहे थे, पुलिसबल को देख मौके से भाग गए। इस सूचना पर थाना जलेसर पर *मुअसं-302/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 323, 504, 506, 352 भादंवि तथा 7 सीएलए एक्ट* बनाम हनीफ पुत्र इकराम हसनी आदि 21 नफर नामजद तथा 20-25 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी :-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जलेसर को निर्देशित किया गया। दिनांक 31.08.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे आरोपी हनीफ को फिरोजाबाद तिराहे के पास से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- हनीफ पुत्र इकराम हसनी निवासी ग्राम गुदाऊ थाना जलेसर एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह
2- आरक्षी शिवदत्त कुमार
3- आरक्षी परमवीर कुमार।