वैरायटी शो का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया,

एटा,राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी ( एटा महोत्सव ) के पंडाल में सोमवार की रात रंगारंग कार्यक्रम वैरायटी शो का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया, कार्यक्रम का फीता काटकर उदघाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी अवधपाल सिंह यादव ने किया , तथा विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद एटा की अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता मौजूद रहीं, कार्यक्रम का संचालन डी के राजपूत और योगेश सक्सैना ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ जया भारती ने की जिसने अपनी मनमोहक प्रस्तुति पेश की , इसके बाद ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल और सेंट मेरी हाई स्कूल के बच्चों ने शानदार ग्रुप डांस पर अपना कार्यक्रम पेश करके पंडाल में मौजूद भीड़ को मनमोहित कर दिया, इसके बाद उन्नति सिंह, असबा खान, शिवांग शर्मा, दृश्यम कुमार शर्मा, मानव्या यादव, काव्या सिंह, अनन्या शर्मा, कशिश यादव, सिमरन शर्मा, मीनाक्षी, हिफ़्ज़ा अमान, जया भारती, अंजली वार्ष्णेय, गर्विता वार्ष्णेय, चार्मी गुप्ता, नाव्या वार्ष्णेय, अनंत यादव, कोपाल गुप्ता, कुमारी तान्या काव्या सिंह, शीतल कुमारी, श्रेष जैन, शाकिब, सार्थक गुप्ता, अरबाज खान, अर्चित मिश्रा शशांक चतुर्वेदी ने तमाम फिल्मी और देश भक्ति के गानों पर डांस प्रस्तुत करके कार्यक्रम में समा बांध दिया, एक से बढ़कर एक शानदार कार्यकम के चलते लोगों ने तालियां बजाकर इन लोगों का हौसला बढ़ाया, इसके अलावा गायन में टिवंकल वर्मा, आदित्य प्रताप सिंह और अथर्व गुप्ता ने अपनी शानदार आवाज से मनमोहक गानों की प्रस्तुति दी, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया, कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में जज की भूमिका में असीसी कॉन्वेंट स्कूल की टीचर्स नंदिनी शर्मा, तान्या चौहान, साक्षी जैन रही, जिन्होंने अपने अपने सर्वसम्मति के निर्णय से डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सार्थक गुप्ता, मानव्या यादव को द्वितीय और गर्विता वार्ष्णेय और अनन्या शर्मा को तृतीय स्थान दिया, वहीं गायन प्रतियोगिता में अथर्व वर्मा को प्रथम स्थान, टिवंकल वर्मा को द्वितीय स्थान और आदित्य प्रताप सिंह को तृतीय स्थान दिया, इसके अलावा ग्रुप डांस में सेंट मेरी हाई स्कूल और ज्ञान दीप स्कूल दोनों को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान दिया गया, कार्यकम के अंत में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और पुरस्कार देकर और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड और उपहार देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर आयोजन समिति की तरफ से निशा खान, खुशतर खान, ख़लीला खान ने आमंत्रित अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर बैच लगाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया, कार्यक्रम के संयोजक अकरम खान ने सभी का आभार व्यक्त किया

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks