नई बस्ती महमूदपुर मुगलसराय चंदौली में हुआ कंबल वितरण का आयोजन।
रिपोर्ट -सचिन कुमारपटेल
चंदौली समाचार।
सुशीला देवी स्मृति ट्रस्ट की तरफ से कंबल का वितरण किया गया
उभरती हुई समाजसेविका के रूप में रीना देवी ने सुशीला देवी स्मृति ट्रस्ट के तत्वाधान में MV Convent school नई बस्ती महमूदपुर मुगलसराय चंदौली की तरफ से गरीबों में कंबल का वितरण का शुभारंभ किया ट्रस्ट के सदस्य अब जगह-जगह जाकर कैंप लगाकर कंबल का वितरण गरीबों में करेंगे और उनसे उनका हाल-चाल जानेंगे और उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकर विद्यालय की तरफ से जरूरत के आधार पर एक-एक घंटे का साप्ताहिक या सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक टीचर की व्यवस्था की जाएगी ताकि यह गरीब बच्चे जिनका शिक्षा का अधिकार सुरक्षित किया जा सके।