भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम के द्वारा वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ऑटो पर कंपनियों के प्रचार वाला पर्दा लगाने का अवैध कारोबार के खिलाफ जांच की की गई मांग।
उपरोक्त संदर्भ में उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जाएगी रिपोर्ट।
नई दिल्ली।
सशक्त मीडिया भ्रष्टाचार के अभियान को गतिशीलता देने का कार्य निरंतर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है।
इसी कड़ी में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक ए के बिंदुसार ने वाराणसी सहित विभिन्न जिलों में एवं प्रदेशों में कुछ लोगों द्वारा ऑटो रिक्शा पर विभिन्न कंपनियों के प्रचार वाला पर्दा लगाकर धड़कने से कानून का उल्लंघन खुलेआम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न शहरों में नगर निगम से लेकर पुलिस यातायात इस कार्य में काफी लापरवाही कर रही है जिला प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण अवैध धंधा फल फूल रहा है।
उन्होंने कहा कि तमाम आरटीओ कार्यालय भी दलाली का अड्डा बना हुआ है वहां पर अवैध तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर आरसी एवं परमिट एवं शहरों में रिक्शा का बारकोड बनवाने तक का कार्य होने की खबर लगातार प्राप्त हो रही है जिस पर मीडिया कर्मियों के द्वारा जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया जल्दी इसका खुलासा किया जाएगा।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार सहित सभी जिला अधिकारी सभी नगर आयुक्त से इस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देने की मांग की है एवं इस अवैध कारोबार की जांच करने की उच्च स्तरीय मांग की है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण तिवारी ने पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से इसकी जांच पड़ताल करने की अपील करते हुए कहा कि इसकी विधिवत समाचार बनाकर न्यूज़ पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टल पर प्रसारित करें कि यह प्रचार का कार्य क्या नगर निगम अथवा जिला प्रशासन के परमिशन पर किया जा रहा है या इसी तरह अवैध तरीके से किया जा रहा है ।
उन्होंने भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम के सभी प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप इस पर पूरा रिपोर्ट एकत्रित करके राष्ट्रीय कार्यालय को प्रेषित करें।