
रायबरेली में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में रामू गोंड़िया के घर पर लगभग 40 से 50 लोगों की मौजूदगी में कुछ लोग ईसाई धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। एसडीएम विनय मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, थाना अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने रामू कश्यप पुत्र मन्ना उम्र 38 वर्ष निवासी अलीपुर, अनिल कश्यप पुत्र रज्जू उम्र 19 वर्ष, अंकित कश्यप पुत्र रामू उम्र 20 वर्ष, साहबदीन पुत्र राम सजीवन उम्र 19 वर्ष, अकबरगंज, रामू रावत पुत्र माता प्रसाद उम्र 20 वर्ष निवासी खंडेखेड़ा उचौरी, राम विभोर पुत्र रामफेर उम्र 40 वर्ष कुड़वामऊ कोटवा थाना फुरसतगंज जिला अमेठी तथा रविंद्र पुत्र रामशंकर गोड़िया उम्र 25 वर्ष निवासी हसनपुर थाना बछरावां को हिरासत में ले लिया एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। यहां पर महिलाओं की संख्या अधिक थी। लगभग 50 की संख्या में लोग उपस्थित थे। थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि थाने के अलीपुर गांव में किसी ने पुलिस को सूचना दिया कि कुछ ईसाई लोग गांव में जबरन धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि वहां पर किसी ने भी यह भी नहीं कहा कि किसी का धर्म परिवर्तन जबरन किया जा रहा है और ना ही कोई बाहरी लोग मिले, जो लोग मिले हैं वे गांव के ही हैं।