एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, चोरी की घटना में प्रकाश में आए एक शातिर अभियुक्त को चोरी किए हुए मोबाइल सहित किया गिरफ्तार। अभियुक्त के विरुद्ध करीब आधा दर्जन अपराधिक मामले हैं दर्ज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित राय के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 559/24 धारा 305 बीएनएस में प्रकाश में आए अभियुक्त अमन जैन उर्फ गोलू जैन पुत्र अनिल कुमार जैन निवासी पुरानी वस्ती मौहल्ला कटरा थाना कोतवाली नगर एटा को आज दिनांक 11.01.25 को समय करीब 14.30 बजे दास मार्केट के पास से चोरी किए गये मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
- अमन जैन उर्फ गोलू जैन पुत्र अनिल कुमार जैन निवासी पुरानी वस्ती मौहल्ला कटरा थाना कोतवाली नगर एटा। बरामदगी
- एक मोवाइल फोन (चोरी किया हुआ) अभियुक्त अमन जैन का आपराधिक इतिहास –
1- मु0अ0सं0 1212/19 धारा 392/411भादवि कोतवाली नगर एटा
2- मु0अ0सं0 724/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
3- मु0अ0सं0 628/213 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
4- मु0अ0सं0 359/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
5- मु0अ0सं0 790/23 धारा 380 भादवि कोतवाली नगर एटा
6- मु0अ0सं0 68/24 धारा 380/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
7- मु0अ0सं0 559/34 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर एटा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – - प्र0नि0 श्री राजेश चौहान
- उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार
- का0 जितेन्द्र कुमार
- का0 627 जितेन्द्र कुमार