लखीमपुर खीरी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखीमपुर खीरी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन
लखीमपुर खीरी, दिनांक 12 जनवरी 2025, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, लखीमपुर खीरी शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती, मकर संक्रांति, और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शपथ ग्रहण समारोह और विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं प्रमुख आकर्षण रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी और भगवान चित्रगुप्त जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। महासभा की जिलाध्यक्ष डॉ मंजुला बरतरिया ने सभी चित्रांशों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके विचार आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनकी शिक्षाएं हमें सशक्त और आत्मनिर्भर बनने का मार्ग दिखाती हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी, युवा संभाग, महिला संभाग और नगर टीम के सभी सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली साथ ही उपस्थित सभी जनों ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की शपथ ली।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में नृत्य, गायन और फैंसी ड्रेस जैसी विधाओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में हर्षिता श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव, हिमांशी श्रीवास्तव प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत कर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष प्रताप श्रीवास्तव एवं शौर्य सक्सेना ने किया। कार्यक्रम का संयोजक अमित श्रीवास्तव जुग्गी ने किया।
कार्यक्रम में राजीव रतन खरे, अनूप सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, नीरज सक्सेना, प्रीती खरे, अमित श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, स्मिता सिन्हा, अंशुमान श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, सुधाकर लाला, प्रशांत लाला शहर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समापन के दौरान महासभा के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
यह आयोजन स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और मकर संक्रांति की उमंग के साथ एकजुटता और प्रेरणा का प्रतीक बना।