साढ़े चार करोड़ के नाजायज गांजा के साथ दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार एएसपी ने घटना का किया खुलासा
फतेहपुर। खागा कोतवाली पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार देर रात सटीक मुखबिर सूचना के आधार पर रास्ते में चेकिंग अभियान जारी कर अंतर्जनपदीय दो गांजा तस्करों को 770 किलोग्राम नाजायज गांजा अनुमानित कीमत 4 करोड़ 45 लाख ट्रक वाहन सहित गिरफ्तार कर माल बारमदगी करते हुए थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पश्चात घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर क्षेत्राधिकारी संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार देर रात एक ट्रक को रोककर उसके अंदर कई बोरियों में भरा गांजा बरामद किया। अनुमानित 770 किलोग्राम करीब बताया जा रहा है। ट्रक चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जानकारी जुटाई। प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे भूसी लादे ट्रक के अंदर गांजा छिपाकर ले जाने की सूचना पुलिस को शनिवार रात नौ बजे करीब प्राप्त हुई। बाईपास स्थित एक ढाबा के सामने पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू की तो प्रयागराज की ओर से आ रहे राजस्थान नंबर वाले ट्रक में गांजा होने की सूचना पर उसे रोका गया। पंजाब प्रांत के रहने वाले ट्रक चालक रक्षपाल सिंह पुत्र लखवीर सिंह व खलासी सोनू पुत्र मसीह निवासी बरीला खुर्द थाना कलनौर गुरदासपुर पंजाब को उतार कर पुलिस ने पीछे का तिरपाल खोलवाया। पीछे भूसी लदी हुई थी,जबकि ट्रक के अंदर बोरियौ में भरकर गांजा रखा गया था।
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र व क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने बताया कि दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए अनुमानित 4 करोड़ 45 लाख का 770 किलोग्राम नाजायज गांजा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तको के पास से दो मोबाइल फोन व 16680 नगदी बरामद की गई है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।