सिद्धार्थनगर।जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने बीएचएनडी दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत औरहवा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा उपस्थित आशा, ए0एन0एम0 व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिया कि आने वाले गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण कराये तथा समय से फीडिंग करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष के माध्यम से लाभार्थी से वार्ता किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा रजिस्टर नही बनाया गया था जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराज़गी व्यक्त किया गया। सी एच ओ और ए एन एम द्वारा ट्रैक नही किया जा रहा है जिस पर ए एन एम और सी एच ओ को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।इसके साथ गर्भवती महिलाओं के गोद भराई रस्म भी पूरी की गई।