एटा…
शराब के नशे में झगड़े के बाद युवक की संदिग्ध हालात में मौत
थाना जलेसर क्षेत्र के ग्राम बलेसरा की घटना
मृतक की पहचान आश मोहम्मद (30) पुत्र रशीद खान निवासी बलेसरा के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह राधव ने बताया कि मृतक पंजाब में काम करता था और एक दिन पहले, 10 जनवरी 2025 को ही अपने गांव लौटा था। देर रात उसने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा किया था।
पुलिस के अनुसार, मृतक के गले के दाहिनी ओर कान के नीचे एक काला निशान पाया गया है। पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।