लखीमपुर खीरी। आपको बताते चलें में मुख्य अग्निशमन अधिकारी खीरी के आदेशानुसार फायर स्टेशन लखीमपुर खीरी प्रभारी राहुल कुमार वर्मा व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 10.01.2025 को सर्दी में बंद कमरे में रूम हीटर /ब्लोअर/ अँगीठी/अलाव जलाने से अग्नि एवं कमरे में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में खपरैल मार्केट में दुकानदारों और मौजूद लोगों को जानकारी दी तथा पम्पलेट भी वितरित किए तथा दुकानदारों को यह भी बताया गया कि रात्रि में अपनी दुकाना/ प्रतिष्ठान को बंद करने से पूर्व समस्त विद्युत उपकरणों को बंद कर दे जिससे अग्नि लगने की घटना घटित न हो तथा किसी भी प्रकार की अग्नि संबंधित घटना होने पर तत्काल 112 व 101 नंबर पर कॉल करके सूचित करेगे