लखीमपुर खीरी में ‘सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कॉलेज, मिश्राना, लखीमपुर-खीरी‘ में अपराह्न 01ः00 बजे से विद्यालय की छात्राओं को भविष्य हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से ’’कैरियर काउन्सलिंग’’ आयोजित की गई। कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम में कक्षा-12 की लगभग 225 छात्राओं ने सहभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कर्नल सी.पी. मिश्रा, अवकाश प्राप्त कर्नल भारतीय सेना एवं पूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी तथा प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ।
कर्नल सी.पी. मिश्रा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी रुचि के अनुसार ही अपना कॅरियर चुने तभी आप अपने जीवन में सफल भी होंगे और संतुष्ट भी होंगे। उन्होने छात्राओं को अपने सोचने का दृष्टिकोण भी विकसित करने को कहा। उन्हांेने छात्राओं को स्वाध्याय के लिए प्रेरित किया तथा नियमित रूप से किसी एक सामान्य ज्ञान की पत्रिका को पढ़ने को कहा। उन्होने छात्राओं को बताया कि अपना उद्देश्य सुनिश्चित कर सही दिशा में प्रयास करने से ही सफलता प्राप्त होगी।
प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य/आचार्याएँ भी उपस्थित रहे।